एक साल में 25 रूपये से महंगा हुआ पेट्रोल व डीजल
पूरा साल लगातार पेट्रोलियम दरवृध्दि रही जारी
* केंद्र की शुल्क कटौती के बाद मिली कुछ राहत
* अब राज्य की कटौती का हो रहा इंतजार
अमरावती/दि.6- विगत एक वर्ष के दौरान पेट्रोल व डीजल जैसे पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार दरवृध्दि होती रही तथा पेट्रोल एवं डीजल 25 रूपये प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ. हालांकि बाद में केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से के उत्पाद शुल्क में पेट्रोल हेतु 5 रूपये व डीजल हेतु 10 रूपये की कटौती किये जाने के चलते आम नागरिकों को कुछ हद तक राहत मिली. किंतु राज्य सरकार द्वारा इसमें अपनी ओर से कोई कटौती नहीं की गई. अन्यथा जिसके चलते राज्य की जनता को पेट्रोलियम पदार्थों में और भी अधिक राहत मिल सकती थी. ऐसे में राज्य की जनता द्वारा अब भी पेट्रोल व डीजल पर राज्य सरकार की ओर से कुछ राहत दिये जाने की प्रतीक्षा की जा रही है.
बता दें कि, विगत वर्ष 1 जनवरी को पेट्रोल 91.55 रूपये तथा डीजल 80.55 रूपये प्रती लीटर की दर पर था, जो 1 नवंबर 2021 को बढकर क्रमश: 116.35 रूपये तथा 105.81 रूपये प्रती लीटर की दर पर जा पहुंचा. यह सीधे-सीधे दोनों ही इंधनों में 25 रूपये प्रती लीटर की वृध्दि थी. इसके पश्चात नवंबर माह के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर लगाये जानेवाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रूपये व 10 रूपये की कटौती करने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते 1 दिसंबर 2021 को पेट्रोल 110.86 व डीजल 93.64 रूपये प्रती लीटर के स्तर पर पहुंचा. जारी वर्ष के जनवरी माह में डीजल की दरें तो 93.64 रूपये प्रती लीटर पर ही स्थिर है. किंतु पेट्रोल के दाम अब 111.49 रूपये प्रती लीटर पर जा पहुंचे है.
* पेट्रोल 20 फीसद महंगा
विगत वर्ष 1 जनवरी को 91.55 रूपये प्रती लीटर पर बिकनेवाला पेट्रोल इस वर्ष 1 जनवरी को 111.11 रूपये प्रती लीटर की दर पर बिका. वहीं इससे पहले नवंबर माह में पेट्रोल के दाम 116.35 रूपये प्रती लीटर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे थे. पश्चात केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती के चलते दामों में कुछ कमी आयी.
* डीजल 15 फीसद महंगा
विगत वर्ष 1 जनवरी को 80.55 रूपये प्रती लीटर की दर पर रहनेवाला डीजल जारी वर्ष की 1 जनवरी को 93.64 रूपये प्रती लीटर की दर पर रहा. वहीं इससे पहले नवंबर माह में डीजल की दरें 105.81 रूपये प्रती लीटर की दर पर जा पहुंची थी. पश्चात केंद्र सरकार द्वारा डीजल पर प्रती लीटर 10 रूपये के उत्पाद शुल्क घटाये जाने से नागरिकों को कुछ राहत मिली.
बॉक्स सेटिंग देखें
* विगत वर्ष ऐसी रही पेट्रोल व डीजल की दरें
तारीख पेट्रोल डीजल
1 जनवरी 91.55 80.55
1 फरवरी 93.68 83.20
1 मार्च 98.42 88.10
1 अप्रैल 96.73 87.91
1 मई 97.58 87.23
1 जून 101.59 92.14
1 जुलाई 105.74 96.07
1 अगस्त 108.64 96.78
1 सितंबर 108.64 95.76
1 अक्तूबर 108.81 97.21
1 नवंबर 116.35 105.81
1 दिसंबर 110.86 93.64
* साईकिलों की खपत व प्रयोग में इजाफा
विगत वर्ष पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार दरवृध्दि जारी रहने के चलते अनेकोें नागरिकोें ने अपने छोटे-मोटे कामोें के लिए इंधन चलित वाहनों की बजाय साईकिलों को प्रयोग करना शुरू कर दिया था. ऐसे में शहर की सडकोें पर साईकिलों की संख्या कुछ अधिक दिखाई देने लगी थी. यूं तो गत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने और शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता को बढाने के लिए भी साईकिल चलाने की प्रवृत्ति कुछ बढ गई थी. जिसमें पेट्रोलियम दरवृध्दि के बाद कुछ अधिक इजाफा भी हुआ.