अमरावती

एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल 121 व डीजल 103 रूपये लीटर

  • सामान्य नागरिको को राहत

अमरावती/दि.16 – बढती महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के भी दाम रोजाना बढने की वजह से सर्वसामान्य जनता पर इसका असर पडा था. पेट्रोल-डीजल के दाम बढने से अन्य वस्तुएं की भी कीमते आसमान को छूने लगी है. ऐसे में विगत एक सप्ताह से पेट्रोल- डीजल के दामों में वृध्दि न होने की वजह से सर्वसाधारण जनता को कुछ राहत मिली है. बता दे कि 6 अप्रैल को अंतिम बार पेट्रोल और डिजल की कीमतें इस तरह बढी थी, जिसमें 121 रूपये पेट्रोल तथा 103 रूपये लीटर डीजल के दाम पहुंच चुके थे.
केन्द्र सरकार पर सामान्य जनता के साथ अनेको राजनीतिक दलों ने निशाना साधा. कईयों ने 5 राज्यों के चुनाव समाप्त होने के बाद केन्द्र सरकार द्बारा बढती महंगाई पर रोक लगाए जाने के लिए कोई प्रयास न किए जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा था. जिसके चलते केन्द्र सरकार ने 6 अप्रैल के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में किसी प्रकार की बढोतरी नहीं की. अन्यथा उसके पूर्व तक इंधन की कीमतों में रोजाना एक से डेढ रूपये का इजाफा हो रहा था. जिसका सार्वधिक असर आम नागरिको पर हो रहा था. अब पेट्रोल व डीजल की कीमतें कुछ दिनों से स्थिर रहने से महंगाई भी कुछ प्रमाण में रूक सी गई है. जिसके कारण फिलहाल अन्य वस्तुओं की कीमतें भी स्थिर दिखाई दे रही है और सामान्य नागरिको के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button