अमरावती

पेट्रोल व डीजल की दरों में हो 25 फीसदी की कटौती

एमआईएम ने उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – मौजूदा परिस्थिति में पेट्रोल व डीजल का समावेश जीवनावश्यक वस्तुओं में होता है. जिस पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कर के रूप में काफी अधिक शुल्क वसूला जाता है. जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 33 रूपये प्रति लीटर व डीजल पर 32 रूपये प्रति लीटर का शुल्क लिया जाता है. वहीं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 25 फीसदी व डीजल पर 22 फीसदी वैट वसूला जाता है. इन दोनों करों में तत्काल कमी करते हुए पेट्रोल व डीजल की दरों में 25 फीसदी की कटौती की जानी चाहिए. इस आशय की मांग ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन द्वारा जिलाधीश के मार्फत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव तथा राज्य बिक्रीकर विभाग के सचिव के नाम भेजे गये में की गई.
ज्ञापन सौंपते समय एमआईएम के शहराध्यक्ष सलाउद्दीन खान, पार्षद मोहम्मद साबीर सहित मो. अकील पहलवान, अनिस खान, अहमद शाह, अजमत शाह, शब्बीर शेख, सुफियान खान, फरहान अंसारी, आरिफ शेख, शेख फईम, नाजीमोद्दीन व सैय्यद मंसूर आदी उपस्थित थे.

Back to top button