* पुरानी तारीख में होगा लागू
अमरावती/ दि. 3-इंधन की दरों में आनेवाले कुछ ही दिनों में कमी आने की संभावना है. क्योंकि सरकार ने बहुप्रतीक्षित विंडफॉल टैक्स हटा लेने का निर्णय किया है. कंपनियों पर यह टैक्स उनके भारी मुनाफे पर लगाया गया था. जानकारों का मानना है कि टैक्स हटाए जाने से पेेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव पंकज जैन पिछले हफ्ते संकेत दे चुके हैं.
कच्चे तेल के दामों का अध्ययन करने के बाद गत एक माह से विंडफॉल टैक्स और इन्फ्रास्टक्चर रोड सेस आई आर सी हटाने के बारे में कार्यवाही चल रही थी. मोदी सरकार ने अपेक्षित निर्णय कर लिया है. टैक्स रद्द करने का निर्णय बीती तारीख में लागू होने से सरकारी तेल कंपनियों को लाभ मिलेगा. जिसे वह अपने ग्राहकों के साथ साझा कर सकती है.
रूस-यूक्रेन युध्द के बाद पश्चिमी देशों ने कडे प्रतिबंध लागू किए थे. जिससे कच्चे तेल के दाम भडक गये थे. तब रूस से कम दाम पर भारतीय कंपनियों को तेल उपलब्ध हुआ था. जिससे तेल कंपनियां मालामाल हुई थी. 2022 में केन्द्र ने विंडफॉल टैक्स लागू किया था.