अमरावती/ दि.31-केंद्र सरकार व्दारा आबकारी कर में कटौती करने के पश्चात राज्य सरकार ने भी कर में कटौती की. जिसके चलते वाहनधारकों को बडी राहत मिली हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम बढने पर तत्काल उस पर अमल किया जाता हैं. किंतु दाम घटने पर कुछ दिन इंतजार करना पडता हैं. शहर में भी ऐसी ही स्थिति हैं. दाम कम होने के पश्चात दूसरे दिन जिस पर अमल किया गया जिससे वाहनधारकों को कुछ राहत मिली हैं.
वाहनधारकों को नई दर अनुसार पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल की किमतों पर 10 रुपए का फरक केवल कागजों पर नहीं प्रत्यक्ष रुप से केंद्र व राज्य सरकार व्दारा टैक्स में कटौती किए जाने पर वाहनधारकों को कम की गई नई दर के अनुसार पेट्रोल व डीजल की बिक्री की जा रही हैं.
पेट्रोल 112, डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर
केंद्र व राज्य सरकार व्दारा टैक्स कम किए जाने पर दाम कम हुए. जिसमें पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 112 रुपए तथा डीजल 96 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर दिया जा रहा हैं.
जिले के अनेक पेट्रोल पंपों पर ईधन की किल्लत
पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर कंपनियों व्दारा ईधन की आपूर्ति कम किए जाने की वजह से जिले के अनेको पेट्रोल पंप पर ईधन की किल्लत निर्माण हो रही हैं. दाम कम होने पर हुए नुकसान का कारण कंपनियों व्दारा बताया गया.
– भरत मोरे, अध्यक्ष अमरावती जिला पेट्रोल पंप डीलर एसो.