
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से आज जिला व तहसील स्तर पर केंद्र सरकार व्दारा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढायी गई किमतों का निषेध व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व तहसीलदार को निवेदन सौंपे गए. जिलाधिकारी व तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बढे हुए दामों को कम करने की मांग की गई.
निवेदन में कहा गया है कि, भाजपा सरकार ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की किमत कम करने का आश्वासन दिया था. किंतु किमत कम करने की बजाय बढती ही जा रही है जिसका विदर्भ राज्य आंदोलन समिति निषेध व्यक्त करती है. तत्काल दाम कम नहीं किए गए तो विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतिश प्रेमलवार, डॉ. विजय कुबडे, प्रकाश लढ्ढा, अनिल वानखडे, प्रमोद तायडे, रियाज खान, अनिल शेंडे, देवांशु वानखडे, सुरेश कनोजिया, दयालसिंह रोहले, सुधीर हाडके, संजय आठोले उपस्थित थे.