अमरावती/दि.27- अकोला जुने शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत वाशिम बायपास पर स्थित एक अपार्टमेंट के सामने से 12 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर चोरी हो जाने की घटना 26 जून की रात प्रकाश में आयी है. यह प्रकार एक दूसरे टैंकर चालक की जागरूकता से प्रकाश में आया. पुलिस ने टैंकर की तलाश आरंभ कर दी है. यह टैंकर यवतमाल के लिए जा रहा था. यह टैंकर डीजल भरकर निकला था, लेकिन टैंकर नादुरूस्त होने से वह वाशिम बायपास पर दुरूस्ती के लिए खडा किया गया था. देर रात तक टैंकर दुरूस्ती का काम न होने से चालक सैय्यद फारूख अपने घर चला गया. इसी जगह महेश चावला का यवतमाल के लिए पेट्रोल-डीजल लेेकर जानेवाला और एक टैेंकर खडा था. यवतमाल के लिए जानेवाला टैंकर सुबह पिंजर होते हुए यवतमाल के लिए निकलने के बाद टैंकर चालक मोहम्मद हारूण को दुरूस्ती के लिए खडा टैंकर सडक के किनारे खडा दिखाई दिया. जिससे नांदेड के लिए निकला टैंकर इस दिशा में कैसे आया इसकी जानकारी उसने महेश चावला को दी और टैंकर चोरी हो जाने का पता चला.