अमरावती

महिनेभर मे पेट्रोल 3 रुपए व डीजल 5 रुपए से महंगा

आज के भाव पेट्रोल 92.69 रुपए

  • डीजल 83.01 रुपए

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – जिले में एक से डेढ महिने से पेट्रोल, डीजल के भाव दिन में 40 से 50 पैसों से बढ रहे है. नवंबर महिने में पेट्रोल के भाव 89 रुपए 12 पैसे थे तथा डीजल 78 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर थे. किंतु एक से डेढ महिने में पेट्रोल व डीजल के भाव 3 से 5 रुपए से बढ चुके है. फिलहाल पेट्रोल के दर 92 रुपए 69 पैसे तथा डीजल के भाव 83 रुपए 1 पैसा है. जिससे वाहन चालकों के जेब का बजेट बिगड चुका है.
अमरावती जिले में हर रोज पेट्रोल व डीजल की दर वृध्दि से सर्वसामान्य नागरिक आर्थिक रुप से परेशान हो रहे हैं. हर रोज 40 से 50 पैसे पेट्रोल-डीजल के भाव बढ रहे है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की दर में काफी फर्क है. 11 नवंबर 2020 को शहर में पेट्रोल के भाव 89 रुपए 12 पैसे थे तथा डीजल के भाव 78 रुपए 27 पैसे थे. 14 नवंबर से तो 7 दिसंबर तक यह दर स्थिर थे किंतु 7 दिसंबर की रात से पेट्रोल के भाव 91 रुपए 74 पैसे हुए है तथा डीजल के भाव 81 रुपए 95 पैसे हुए. भाव में अचानक 3 से 4 रुपए से वृध्दि होने की बात दिखाई देती है. 5 जनवरी तक पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर थे और फिर 6 जनवरी 2021 को पेट्रोल के भाव 91 रुपए 99 पैसे तथा डीजल के दर 82 रुपए 20 पैसे हुए. तभी से हर रोज पेट्रोल व डीजल के भाव 20 से 30 पैसे से बढ रहे है. 14 जनवरी 2021 को शहर में पेट्रोल के भाव 92 रुपए 69 पैसे तथा डीजल के भाव 83 रुपए 1 पेैसा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी पेट्रोल व डीजल के भाव इसी तरह है. 20 से 30 पैसों से पेट्रोल-डीजल के भाव कम हुए है. ग्रामीण क्षेत्र में आज पेट्रोल के दर 92 रुपए 18 पैसे तथा कुछ तहसील में 92 रुपए 11 पैसे और डीजल 81 रुपए 24 पैसे ऐसे है. कुछ तहसील में 81 रुपए 12 पैसे इस भाव से पेट्रोल बेचा जाता है. आंतरराष्ट्रीय बाजार भाव बढने से अपने पास पेट्रोल व डीजल की दर में वृध्दि दिखाई देने की बात शहर के पेट्रोल पंप के संचालकों ने कही.

Related Articles

Back to top button