शहर में पेट्रोल 105 रूपए

डीजल 91.52

अमरावती/दि.15– लोकसभा चुनाव की कल से लग रही आदर्श आचार संहिता से पूर्व केंद्र द्बारा दी गई इंधन के दर में राहत से अमरावती के लोग भी प्रसन्न हैं. पेट्रोल डीलर्स असो. के सचिव सौरभ जगताप ने बताया कि दो रूपए कटौती के बाद शहर में पेट्रोल के रेट 105 रूपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.52 रूपए हो गये हैं. आज सबेरे 6 बजे से नये रेट लागू कर देने की जानकारी भी जगताप ने दी.

Back to top button