अमरावती

आपातकालीन ड्युटी वालों को भी नहीं दे रहे पेट्रोल

अस्पा बंड पेट्रोल पंप पर संचालक की मनमानी

  • कार्ड देखना जान पर आता, इस कारण बिजली बंद का बहाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – जिलाधिकारी ने कोेरोना महामारी से निपटने पिछले 9 मई से 15 मई तक जिले में कडे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान सभी पेट्रोल पंपों को केवल अत्यावश्यक सेवा में रहने वाले कर्मचारियों को ही पेट्रोल देने के निर्देश दिये गए है, लेकिन यह लॉकडाउन घोषित होने के बाद अमरावती-बडनेरा रोडपर सातुर्णा परिसर में स्थित अस्पा बंड सन्स के पेट्रोल पंप पर ऐन ड्युटी के समय बिजली गुल रहने का बहाना कर पेट्रोल पंप के कर्मचारी सभी ग्राहकों को वापस लौटा देते है. विशेष बात यह की अस्पा बंड पेट्रोल पंप पर जनरेटर रहते हुए भी अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को पेट्रोल देना आखिर टाला क्यों जा रहा है, इस तरह के प्रश्न उपस्थित किये जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि पंप पर पेट्रोल का वितरण शुरु करते ही ग्राहकों की कतारें वाहन लेकर खडी हो जाती है, ऐसे में केवल जिसके पास अत्यावश्यक सेवा का कार्ड है, उसे पेट्रोल देकर उसकी रजिस्ट्रर में नोंद लेने के आदेश जिलाधिकारी कार्यालय ने दिये है, लेकिन इस पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को हर व्यक्ति का कार्ड देखकर, उसकी नोेंद रजिस्टर पर लेकर उसे पेट्रोल देना यह जान पर आता है. इस कारण विशेषकर ड्युटी के समय यानी सुबह 9 बजे से लेकर तो 10.30 बजे तक बिजली गुल हो जाने का बहाना कर अस्पा बंड सन्स के कर्मचारी ग्राहकों को पेट्रोल का वितरण ही बंद कर देते है. इस पंप के संचालकों पर कडी कार्रवाई की मांग अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत वाहन धारकों ने की है.

Related Articles

Back to top button