अमरावतीमुख्य समाचार

पेेट्रोल के दाम आसमान छू रहे

एलपीजी वाहन की ओर ग्राहकों का रुझान

* पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी भी महंगा
अमरावती/ दि.19– पेट्रोल और डीजल की दर में रोजाना वृध्दि हो रही है. जिसके कारण एलपीजी कार व सवारी आटो को पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा पेट्रोल की तुलना में एलपीजी गैस की कार का एवरेज अधिक है. मायलेज देने वाली एलपीजी कार की ओर लोगों का ज्यादा रुझान हेै. नये वर्ष में कई कंपनिया नई एलपीजी कार मार्केट में उतारेगी. अमरावती में एलपीजी की सीधे पाइप लाइन न होने के कारण राज्य के अन्य शहरों की तुलना में अमरावती में एलपीजी गैस की कीमत अधिक है. अमरावती शहर में एलपीजी की सीधे पाइपलाइन नहीं होने के कारण यहां अकोला और कलमेश्वर से आपूर्ति की जाती है. आगामी वक्त में मांग को देखते हुए शहर में और पंप खुलने की संभावना है.

वर्ष 2021 में ऐसे रहे दाम (प्रति लीटर)
माह             पेट्रोल        डीजल
जनवरी         90.60        71.55
फरवरी          93.68        84.50
मार्च             98.42        88.10
अप्रैल           98.50        87.50
मई              97.58        87.23
जून             101.59      92.94
जुलाई          105.74      96.7
अगस्त        108.64       96.78
सितंबर        108.64      95.76
अक्तूबर         108.81      97.31
नवंबर          116.35      105.81
दिसंबर         110.64      93.64

पेेट्रोल से सस्ता गैस
अमरावती में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर है और एलपीजी की दर 70 रुपये प्रति किलो है. वाहन के एवरेज की तुलना में सोचने पर एलपीजी गैस ही सस्ता है.
– जीतू पटेल, आटा चालक

एलपीजी के आटो ज्यादा है
अमरावती शहर में एलपीजी आटो चालक काफी अधिक है. पेट्रोल और एलपीजी के भाव में फर्क है. इतना ही नहीं तो एवरेज निकालने में एलपीजी गैस पेट्रोल की तुलना में सस्ती है.
– बापूराव मोहोड, आटो चालक

Related Articles

Back to top button