पेट्रोल पंप धारकों को वैट रिटर्न से मिली राहत
विधायक सुलभा खोडके (Sulbha Khodke) के प्रयास रहे सफल
![sulbha-khodke-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/kajal-780x470.jpg?x10455)
-
अमरावती चेंबर ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.३१ – हाल ही में राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने वैट महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिटींग करने के बाद आदेश जारी किया है. अब से राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को मासिक व त्रैमासिक वैट रिटर्न नहीं भरना पडेगा. इस निर्णय के चलते समूचे राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को भारी राहत मिलने जा रही है. जिसके लिए अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज व पेट्रोल पंप डीलर्स एसो. की ओर से स्थानीय विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का अभिनंदन किया है. जिन्होंने इस गैरजरूरी पध्दति को खत्म करने हेतु महत प्रयास किये थे.
बता दें कि, अमरावती सहित समूचे राज्य के पेट्रोल पंप धारक आज भी कर प्रणाली के तहत वैट की श्रेणी में आते है. चूंकि सभी पेट्रोलपंप डीलर रिसेलर होते है. अत: उनके पास बिक्री हेतु पहुंचनेवाले पेट्रोल व डीजल पर तेल कंपनियों द्वारा पहले ही अधिकतम मूल्य के हिसाब से वैट का भुगतान कर दिया जाता है. ऐसे में पेट्रोल पंप धारकों को वैट का भुगतान तो नहीं करना पडता लेकिन उन्हें मासिक व त्रैमासिक वैट रिटर्न भरना अनिवार्य होता है. यदि रिटर्न भरने में विलंब हो जाये तो १० हजार रूपयों का विलंब शुल्क भरना पडता है, जबकि इस ‘नील‘ के रिटर्न का कोई औचित्य नहीं होता बल्कि केवल खानापूर्ति करने के लिए वैट के ‘नील‘ रिटर्न भरवाया जाता है. जिससे समय व पैसे का अपव्यय होता है. इस समस्या से अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने स्थानीय विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को अवगत कराया था. जिसे उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार के समक्ष रखा. साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री को वित्त मंत्री अजीत पवार के नाम पत्र लिखने हेतु कहा था और उसका लगातार फालोअप भी लिया. पश्चात वित्त मंत्री अजीत पवार ने मुंबई में वैट महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों की मिटींग बुलाकर उनसे चर्चा की और इस गैर जरूरी प्रणाली को रद्द करने का निर्णय लिया. जिसके संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा एक राजपत्र भी जारी किया. ऐसे में अब समूचे राज्य के पेट्रोल पंप डीलर्स को बडी राहत मिली है. जिसके चलते अमरावती चेंबर ऑॅफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, पेट्रोल पंप डीलर्स एसो. तथा अमरावती टैक्स बार एसो. ने वित्त मंत्री अजीत पवार के प्रति आभार प्रकट करने के साथ ही विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके द्वारा किये गये प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन किया गया है. इस उपलक्ष्य में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेल्वे स्टेशन मार्ग स्थित खोडके दम्पत्ति के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर उनका पुष्पगुच्छ देते हुए सत्कार किया.
इस अवसर पर अमरावती चेंबर ऑॅफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, उपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, सहसचिव मनीष करवा, वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश नावंदर, टैक्स समिती के अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए आदित्य खंडेलवाल, अमरावती पेट्रोल डीलर एसो. के अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, सचिव सौरभ जगताप तथा टै्नस बार एसो. के सचिव एड. संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.