अमरावतीमहाराष्ट्र

फार्मा बॉइज बने विजेता

गैलेक्सी फार्मा क्रिकेट सीजन-3

अमरावती/दि.14– गैलेक्सी फार्मा क्रिकेट क्लब सीजन-3 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल में फार्मा बॉइज ने शिव छत्रपति को हराकर खिताब जीता. विजेता टीम को प्रायोजक अमरावती मंडल की ओर से ट्रॉफी और 21 हजार नगद अवॉर्ड दिया गया. उपविजेता शिव छत्रपति टीम को बेस्ट अस्पताल की ओर से 11 हजार का नगद इनाम दिया गया.
उल्लेखनीय है कि, स्पर्धा में 8 टीमों ने भाग लिया. इन टीमों में डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट और एमआर्स का समावेश रहा. सेमीफाइनल में रियल केमिस्ट और शिव छत्रपति के बीच टक्कर हुई. दूसरे सेमीफाइनल में फार्मा बॉइज ने अमरावती अवेंजर को हराया. उल्लेखनीय है कि, डॉ. अमर मठे मैन ऑफ द सीरिज और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीत ले गये. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अहमद परवेज रहे. रेहान खान को क्षेत्र रक्षण अर्थात फिल्डिंग के लिए बेस्ट का पुरस्कार दिया गया.
टूर्नामेंट का आयोजन समीर काजी, रेहान खान, फैसल अंसारी, आमीर खान, शहजाद कुरैशी, तन्वीर अहमद, वकार अहमद, शहबाज शेख, शेख इसराल आलम, वकार शेख, अजहर परवेज, अमीर खान, फैजान पठान, आतीब अहमद, अजरोद्दीन शेख आदि ने किया. जबकि प्रायोजक अमरावती मंडल, डॉ. सोहेल बारी बेस्ट हॉस्पिटल, डॉ. सुफियान अस्करी मैड लाइफ हॉस्पिटल, डॉ. शैलेश जयादे एक्झॉन हॉस्पिटल, डॉ. शाहरुख टिक्की फिजिथेरेफी, अब्दूल रहीम एफ. फैशन, जुबेन पठान सुपर एक्वा, नेहाल मिर्जा ब्ंैरड हब, सरफाज खान आदि रहे.

Back to top button