अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के फार्मसिस्ट सदस्यों ने लिया सहभाग

मुलुंड में अमृत महोत्सव व परिषद की नई इमारत के लोकार्पण पर

* विविध विषयों पर की चर्चा
अमरावती/दि.20 – मुलुंड के महाकवि कालिदास नाट्यगृह में अमृत महोत्सव व महाराष्ट्र राज्य औषध व्यवसाय परिषद की नई इमारत का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें अमरावती जिले से व राज्य से 2 हजार फार्मसिस्ट सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई. समारोह का उद्घाटन वैद्यकीय शिक्षामंत्री, हसन मुश्रीफ, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ऑनलाइन कर उपस्थितों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अखिल भारतीय औषध व्यवसाय संगठना अध्यक्ष व परिषद सदस्य जगन्नाथ शिंदे, परिषद अध्यक्ष अतुल अहिरे ने उपस्थितोें को मार्गदर्शन किया और कम गुणवत्ता, अनैतिक प्रलोभन ग्रसित औषध बिक्री इस विषय पर चर्चा की.
वही भविष्य में स्पर्धात्मक युग में तकनीकी दृष्टि से सक्षम व विश्वस्तर पर मरीजों को सेवा फार्मसिस्ट दे सकते है. जिसके लिए निरंतर शैक्षणिक उपक्रम की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में फार्मसिस्ट संगठना उपाध्यक्ष मनोज डफले, सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष (ग्रामीण) श्रीकांत राजूरकर, सचिव सागर आंडे, कार्यकारिणी सदस्य धर्मराज पर्लीकर, सचिन शिरभाते, तनवी पटेल, महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण देशमुख, झोन अध्यक्ष संजय बोबडे, साबिर खान, तौसीफ जावेद, भारती मोहकार, अरूणा चौधरी, इमरान अली, विक्रांत खेरडे, मंगेश नेरेकर, प्रफुल्ल देउलकर, मोहित गुलालकारी, मनीष टांक, विक्रम सरोदे, प्रणेश होरे, अंकुश जावरकर, आनंद गांधी, रणजित मेंढे, गोविंद गोयल, सादबीन अली, राहुल येवले, भरत अग्रवाल, अंकुश जोशी, अतुल देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button