फार्मसी व एमएससी के परिणाम घोषित
अमरावती/दि.४ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं २६ अक्तूबर से २ नवंबर के दरम्यान ली गयी. जिसके बाद मंगलवार से इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने की शुरूआत हुई है. इसके तहत पहले ही दिन फार्मसी (सेमीस्टर ८) तथा एमएससी कंप्यूटर सायन्स (सेमीस्टर ४) के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये है.
विद्यापीठ अंतर्गत ३४७ महाविद्यालयों में चारों विद्याशाखाओं की परीक्षा ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से ली गयी. जिसमें ७० हजार विद्यार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा बहुपर्यायी प्रश्नपत्रिका के जरिये ली गयी और महाविद्यालयों द्वारा प्राप्त अंकदान के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. आगामी पांच दिनों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परीणाम घोषित कर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा, ऐसी जानकारी परीक्षा संचालक हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है.
अंतिम दिन ८६५० विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
अंतिम वर्ष पाठ्यक्रम की परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को ८६५० परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा दी है. जिसके तहत ऑनलाईन परीक्षा में ४५८२ तथा ऑफलाईन परीक्षा में ४०६८ विद्यार्थियों का समावेश रहा. इस दिन कुल १४६ तरह की परीक्षाएं ली गयी. जिनमें ९८.३४ प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित थे.
ऐसी है गुणांकन की पध्दत
परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए महाविद्यालय से प्राप्त अंकदान के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिये जा रहे है. इसमें ५० प्रतिशत अंतर्गत व ५० प्रतिशत प्राप्त गुण के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की पध्दति का अवलंब किया जा रहा है. ८० में से ४० गुण मिलने पर प्रात्यक्षिक परीक्षा के अंकों को मिलाकर ७५ फीसदी अंक ग्राह्य माने जायेंगे.