अमरावती

केंद्र की कृषि संबंधित नीतियों के खिलाफ प्रहार का जन आंदोलन

प्रहारियों ने राजकमल चौक पर ताली-थाली बजाकर जताया निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – ऐन खरीफ फसल बुआई के मुहाने पर खाद व बीजों के दामों में हुई अचानक वृद्धी तथा केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज के आयात व निर्यात को लेकर अपनायी जा रही नीतियों का विरोध जताने के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा राज्य के राज्यमंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में प्रहार कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर ताली व थाली बजाओ आंदोलन किया.
प्रहार पार्टी की ओर से यह आंदोलन संपूर्ण जिले में जगह-जगह आयोजित किया गया. आंदोलन में प्रहार कार्यकर्ताओं ने बढ़चढकर सहभाग लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर निषेध जताया. राजकमल चौक पर हुए आंदोलन में राज्यमंत्री बच्चू कडू भी शामिल हुए. वहीं आंदोलन में प्रहारियों ने शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, तुअर दाल की तरह देश में मूंग व उडद दाल भी आयात की गई. अंकुरित अनाज को पहले प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया था लेकिन अब उसे खुली सूची में डाल दिया गया है जिससे व्यापारी किसी भी समय तुअर, उडद,मूंग की आयात कर सकते है परिणामस्वरुप फिर एक बार किसानों के उत्पादन को दाम नहीं मिलेंगे. दूसरी ओर केंद्र सरकार की अनदेखी के चलते देश में रासायनिक खाद की कीमतें दिनों दिन बढती जा रही है. पहले 1200 रुपए में मिलने वाली खाद अब 1900 रुपए में मिल रही है. इन दामों पर केंद्र सरकार द्बारा नियंत्रण रखना चाहिए ऐसी भी मांग राज्यमंत्री बच्चू कडू द्बारा की गई.
इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके, शेख अकबर, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाणे, गौरव ठाकरे, पंकज सुरडकर, निलेश ठाकूर, रवि ठाकूर, गोलू ठाकूर, निलेश पानसे, प्रवीण शिंदे, दिनेश बासरे, योगेश कावरे, संदीप चव्हाण, शेषराव गोले, आकाश गजभिये, किशोर सरदार, छोटू दाभाडे, विक्रम जाधव, विक्की खत्री, कुणाल खंडारे, गौरव साखरे, शेख अरशद, कमलेश दंडाले, पंकज धाकडे, रोशन देशमुख आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button