अमरावतीमहाराष्ट्र

येवदा के पीएचसी का वडनेर में स्थानांतरण किया जाए

भाजपा केमाहुलकर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.15 येवदा में उपजिला अस्पताल मंजूर होने के बाद यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य को वडनेर गंगाई में स्थानांतरित किया जाए, यह मांग भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव विशाल माहुलकर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, दर्यापुर तहसील का येवदा सबसे बडा गांव है. यहां पर उपजिला अस्पताल मंजूर हुआ है. जिसके निर्मिती की गतिविधियां शुरु हो चुकी है. इसलिए येवदा के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या रहने वाले तथा भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाले वडनेर गंगाई में येवदा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित करें, यह मांग विशाल माहुलकर ने की है.

Back to top button