* 2 व्यापारियोें के सामने लगाई थी छलांग
अमरावती/दि.5 – जंगली क्षेत्र से सटे इर्दगीर्द तेंदूआ भटक रहा है. तेंदूएं की दहशत अब तक कम नहीं हुई है. कल बुधवार की रात 10.15 बजे एक तेंदूएं को सडक से सीधे कृषि महाविद्यालय के पीछे खेत में छलांग लगाते हुए 2 व्यापारियों ने अपने आंखों से देखा. इस सूचना पर इस सूचना पर सबसे पहले राज्य वन्यजीव मंडल के सदस्य यादव तरटे पाटील तत्काल मौके पर पहुंचे. इसकी खबर मिलते ही उपवनसंरक्षक ज्योति पवार के नेतृत्व में वनविभाग का दल भी मौके पर पहुंच गया. मगर तब तक तेंदूआ देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया था.
मिली जानकारी के अनुसार बिजीलैंड स्थित आराधना शोरुम से लौट रहे व्यापारी मुकेश गंगवानी और दिलजीत तलरेजा कल बुधवार की रात 10.15 बजे होटल गौरी इन के सामने सुपर एक्सप्रेस हाइवे पर पुराने टोल नाके के पास जैसे ही पहुंचे, उन्हें एक तेंदूआ सडक पार करते हुए दिखाई दिया. उनकी आंखों के सामने ही कृषि महाविद्यालय के पीछे स्थित खेत में छलांग मारकर जाते हुए तेंदूआ दिखाई दिया. तेंदूए को इस तरह शहर के बीच रास्तें पर खुली आंखों से देखकर दोनों युवा व्यापारी कुछ पल के लिए घबरा गए. इसकी सूचना मिलते ही राज्य वन्यजीव मंडल के सदस्य यादव तरटे पाटील मौके पर पहुंंचे. तरटे पाटील ने इस बारे में बताया कि, एक तेंदूआ कृषि महाविद्यालय के पीछे खेत में काफी लंबे समय से रह रहा है. वहां रहने वाला तेंदूआ कभी कबार बहार निकलता है, तो लोगों को दिखाई देता है. उस तेंदूए की आयु कम से कम 4 से 5 वर्ष है. इसके बाद वनविभाग की सहायक उपसंरक्षक ज्योति पवार को तेंदूआ दिखाई देने की सूचना दी गई. खबर मिलते ही तत्काल वनविभाग का दल मौके पर पहुंचा. वनविभाग की पेट्रोलिंग परिसर में बढा दी गई है. शहरवासियों को रात के समय इस क्षेत्र से सावधानी के साथ आवागमन करने की सूचना दी गई है. अकेले यहां से न जाने की हिदायत भी दी गई.