अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में 23 मार्च को होगा ‘फुलोत्सव’

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विएमवि, शिवाजी विज्ञान, विद्याभारती व विश्व भारती पब्लिक स्कूल का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.18– पर्यावरण संवर्धन के लिए विविध उपक्रम शहर में कल्पकता से चलाने के लिए अमरावती गार्डन क्लब द्वारा होलिकोत्सव के पर्व पर ‘फुलोत्सव-2024’ का आयोजन किया गया है. शनिवार 23 मार्च को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के प्रांगण में शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, विद्याभारती महाविद्यालय और विश्व भारती पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है.

इस तीन कार्यक्रमो में सभी नागरिकों के लिए कल्पक और नई संकल्पना के कलाविष्कार का प्रदर्शन ‘फुलोत्सव’ इस स्व. किसनलाल लोहिया स्मृति चषक स्पर्धा के स्वरुप में होनेवाला है. महिलाओं के लिए विशेष अवसर के रुप में पश्चिमात्य फैशन शो के पैटर्न पर भारतीय संस्कृति अपनानेवाली ‘मी फुलराणी, मी महाराणी’ यह विशेष स्पर्धा तथा इस मेजवानी के बाद सहपरिवार के साथ आनंद लेने के लिए ‘संगीत कट्यार काळजात घुसली’ यह सप्तसूरों की सुरमयी संध्या का लाभ शहरवासियों को लेते आ सकेगा. स्पर्धा में शामिल होने के लिए आवेदन तथा विस्तृत जानकारी https://tinyurl.com/fuloutsav वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस पारिवारिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों को शामिल होने का आवाहन आयोजको द्वारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए अमरावती गार्डन क्लब के पदाधिकारी डॉ. दिनेश खेडकर, डॉ. शशांक देशमुख, डॉ. रेखा मग्गीरवार, डॉ. उमेश कणेरकर, डॉ. गजेंद्रसिंह पचलोरे, डॉ. मयुर गावंडे, शीतल डगवार, डॉ. मोनाली घुरडे से संपर्क करने का आवाहन भी किया गया है.

Related Articles

Back to top button