अमरावती

छायाचित्र स्पर्धा के परिणाम घोषित

अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर्स एसो. का आयोजन

अमरावती/दि.3 – आंबा नगरी फोटो, वीडियो ग्राफर्स असो. व्दारा हर साल छायाचित्र स्पर्धा व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. किंतु पिछले दो सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. किंतु इस साल कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात छायाचित्र स्पर्धा व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें व्यवसायिक छायाचित्रकारों के रिलेशन विषय पर व हौशी चित्रकारों के लिए कोरोना यह विषय रखा गया था. लगभग 200 छायाचित्र प्रदर्शनी में लगाए गए.
प्रदर्शनी नागरिकों के लिए नि:शुल्क रखी गई थी. 2 से 4 जनवरी तक आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में मनपा प्रतिपक्ष नेता तथा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, शेखर सोनी, सतीश पावडे, अंबानगरी फोटो वीडियों असो. अध्यक्ष राजेश वाडेकर, अनिल पडिया, अनिल सातपुते, प्रकल्प प्रमुख अक्षय इंगोले, प्रदीप रोहरण कर, निखिल तिवारी उपस्थित थे. छायाचित्र स्पर्धा में रिलेशन व्यवसायिक गट से दर्शन ज्योती (परतवाडा) ने प्रथम, रोहित निकोरे (अमरावती) द्बितीय तथा नीरज भांगे (अकोला) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उसी प्रकार कोरोना हौशी गट में महेश चौधरी (अमरावती) प्रथम, वैष्णवी बोंद्रे (नागपुर) ने दूसरा तथा अर्पित देशमुख अकोला ने (तीसरा) पुरस्कार प्राप्त किया.
इस अवसर पर राजेश वाडेकर, दिलीप जिरापुरे, संदीप पाटिल, राहुल आंबेकर, राहुल पालेकर, राहुल पवार, प्रतीक रोहणकर, निखिल तिवारी, अजिंक्य सातपुते, अनिल पडिया, अनिल सातपुते, विजय देवाणी, अनिल साखरकर, मनीष जगताप, नरेश जिरापुरे, मंगेश घाटोल, रोशन अग्रवाल, गजानन अंबाडकर, नितेश झा, महेश मोहोड, महेंद्र किल्लेकर, अरविंद भुगूल, बबलू आसवार, प्रशांत टाके, महेश चौधरी, नीलश्याम चौधरी रोशन गुप्ता, उदय चाकोते, मोहोन कोहले, राहुल शर्मा, पंकज पांचपोर, रुपेश फसाटे, मनीष झिमटे, शुभम लाटे, अमित खैरकर, शेखर गौतम, अभिजीत मेश्राम, अजय मांडले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button