अमरावती-दि.20 विश्व फोटोग्राफी दिन के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्तालय अनूठ छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. साथ ही फोटोग्राफरों को शुभकामनाएं दी. वही इस आयोजन की सभी ने सराहना की. 1861 में जेम्स क्लर्क मैकवेल ने पहला स्थायी फोटो निकाला. तभी से फोटो और फोटोग्राफी संकल्पना सामने आई. 175 साल के सफर के बाद फोटोग्राफी का जाल पूरे विश्व में फैल गया. आधुनिक तकनीकी की मदद से फोटोग्राफी क्षेत्र ने आसमानी बुलंदी हासिल की. 19 अगस्त को अमरावती प्रेस फोटोग्राफर एसोसिएशन द्बारा पुलिस आयुक्तालय में अनूठी प्रदर्शनी लगाई गई. शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी के फोटो देख कर वे भावुक हो गई. उन्होेंने बारीकी से सभी फोटो का निरीक्षण किया. पुलिस विभाग के बेहतरीन काम फोटो के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे है. इससे पुलिस विभाग की प्रतिमा संवरने में मदद मिलने का विश्वास जताया. यह उपक्रम इसी तरह चलाने की बात उन्होंने कही.
इस प्रदर्शनी में पुलिस द्बारा शहर में चलाए गये कई सामाजिक उपक्रम, पुलिस बंदोबस्त, कोरोना महामारी में विशेष योगदान, त्यौहारों के दौरान पुलिस बंदोबस्त के फोटो भी इसमें शामिल है. इस समय अमरावती प्रेस फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तसरे सहित वैभव दलाल, मनीष जगताप, शशांक नागरे, अक्षय नागापुरे, राजाभैया, मोहन देशमुख, शुभम अग्रवाल, खोजयमा खुर्रम, भूषण जोशी, अमोल मसराम, शेखर जोशी, प्रदीप इंगोले, सईद खान व समीर अहमद सहित अमरावती प्रेस फोटोग्राफर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.