आईआईएमसी अमरावती में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार चोपडे ने जताई प्रसन्नता

अमरावती/दि.11-आईआईएमसी, अमरावती परिसर में 11 मार्च, मंगलवार को फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने शहर के दैनिक जीवन की घटनाओं के साथ-साथ पशु-पक्षियों, विभिन्न प्रकार के पेड़ों, रंग-बिरंगे फूलों और मनमोहक दृश्यों की तस्वीरों के माध्यम से प्राकृतिक सुंदरता का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दैनिक लोकमत, अमरावती संस्करण के प्रधान संपादक और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजानन चोपड़े ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के क्षेत्रीय निर्देशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा ने की. इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद निताले, डॉ. आदित्य मिश्रा, चैतन्य कायंदे पाटिल, जयंत सोनोने, निकिता वाघ आदि उपस्थित रहे.
इस फोटो प्रदर्शनी में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने कैमरे और मोबाइल फोन से ली गई विभिन्न तस्वीरों को प्रदर्शित किया. जिसमें शहर के कामकाजी वर्ग, विक्रेता, परिवहन व्यवस्था, सड़कें, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और आसपास के क्षेत्र आदि की तस्वीरें प्रस्तुत की गई. मुख्य अतिथि चोपड़े ने विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरों पर प्रसन्नता जताते हुए सराहना की. इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में चोपड़े ने कहा कि एक अच्छी तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. बोलती तस्वीरे पत्रकारिता और समाचार की आत्मा हैं इसलिए छात्रों को फोटो जर्नलिज्म पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी पत्रकारिता को पेशा नहीं बल्कि एक प्रण के रूप में लें. आगे कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पत्रकारों के लिए खतरा नहीं है बल्कि यह पत्रकारिता में उन लोगों के लिए अवसर है जो इसका प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एआई एक मित्र है जो पत्रकारों के काम को आसान बनाता है.
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कलम, कंप्यूटर और कैमरा एक सफल पत्रकार के महत्वपूर्ण कौशल हैं. अच्छी तस्वीरों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे की नहीं, बल्कि दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. निरंतर अभ्यास और सटीक दृष्टिकोण एक अच्छी तस्वीर बनाता है. कार्यक्रम का परिचय डॉ. विनोद निताले ने दिया, संचालन अकादमिक सह शिक्षण सहयोगी जयंत सोनोने ने और निकिता वाघ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की सफलता में राजेश झोलेकर, संजय पाखोडे, नुरुजुमा शेख, भूषण मोहीकार, अनंत नांदुरकर, मंदा पवार, नंदा तुप्पट आदि ने सहयोग दिया.