* चैतन्य कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि.25– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी में रहने वाले एक उद्योजक की पत्नी के फोटो निकालकर उसे ‘खामगांव टू दुबई’ इस सोशल मीडिया के ग्रुप पर पोस्ट करने की घटना उजागर हुई है. 23 अप्रैल की शाम 7.30 बजे इस मामले की महिला ने शिकायत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी.
अनिल रतनलाल अग्रवाल (56, तलडेजा अपार्टमेंट, छत्रीतालाब रोड, दस्तुर नगर), जितेंद्र धुुरंधर (35, शांति नगर), समीर वरठे (25, यशोदानगर) यह नामजद किये गए तीनों आरोपियों के नाम है. महिला ने दी शिकायत के अनुसार महिला के पति का अनिल अग्रवाल से प्रापर्टी को लेकर विवाद शुरु है. इस बीच 23 अप्रैल को महिला पति की दुकान में गई थी. वहां अग्रवाल, धुरंधर, वरठे तीनों बैठे थे. उस समय अग्रवाल के कहने पर धुरंधर व वरठे ने उस महिला की फोटो निकालकर अनिल अग्रवाल के मोबाइल पर भेजा. अग्रवाल ने वह फोटो वीडियो ‘खामगांव टू दुबई’ ग्रुप पर पोस्ट किया. इस बीच महिला के पति उस ग्रुप में होने के कारण उन्हें दिखाई दिया. महिला ने इस बारे में धुरंधर से पूछा तब अनिल अग्रवाल उसके मालिक है, वे जेैसा कहेंगे वैसा वह करेगा, ऐसा जवाब महिला को दिया और तुम से जो हो सकता है कर लेना, ऐसी धमकी दी. आरोपी हमेशा उनकी दुकान के सामने आकर फोटो निकालते है और वह ग्रुप पर डालते है. महिला व उसका परिवार चोर होने का मैसेज करते है, ऐसी शिकायत दी गई. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.