अमरावती

आज शाम वकील संघ के वरिष्ठ दिवंगत सदस्यों का फोटो अनावरण समारोह

अमरावती वकील संघ का कार्यक्रम

अमरावती/दि.22– अमरावती वकील जिला संघ के वरिष्ठ दिवंगत सदस्यों के फोटो का अनावरण समारोह शुक्रवार 22 दिसंबर की शाम 6.30 बजे जिला न्यायालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह की जानकारी वकील संघ के अध्यक्ष एड. शिरिष जाखड, व सचिव एड. उमेश इंगले ने दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमरावती जिला वकील संघ की तरफ से वकील संघ के वरिष्ठ दिवंगत सदस्यों के फोटो अनावरण का समारोह शुक्रवार की शाम 6.30 बजे होने जा रहा है. जिला न्यायालय के प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दिवंगत सदस्य एड. एस. एम. अग्रवाल, एड. एस. आर. तिवारी, एड. पी. वाय. देशपांडे, एड. डी. आर. कुलकर्णी, एड. पी. एन. राठी के फोटो का अनावरण किया जाने वाला है. कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा नागपुर खंडपीठ के न्यायाधीश नितिन सांबरे, न्या. अनिल किलोर, न्या. अनिल पानसरे व जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मोहन देशपांडे की प्रमुख उपस्थिति रहने वाली है. सभी वकील बंधुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आहवान किया है. जानकारी देते समय वकील संघ के अध्यक्ष एड. शिरिष जाखड, सचिव एड. उमेश इंगले, उपाध्यक्ष एड. निता तिखिले, एड. अभिषेक निस्ताने, एड. रसीका उके, एड. सुदर्शन पिंपलगांवकर, एड. पीयूष डहाके, एड. पंकज यादगीरे, एड. कुशल करवा, एड. किरण यवले, एड. भूमिका वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button