अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों पर 1 जनवरी 2022 के लिए फोटाकॉपी मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है. नये मतदाताओं का पंजीयन, स्थलांतरण को लेकर नागरिकों व्दारा कर्मचारियों को योग्य जानकारी देकर सहयोग करने का आह्वान जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि 31 अक्तूबर के दरमियान दोबारा, समान पंजीयन, एक से ज्यादा पंजीयन, तकनीकी खामियां दूर करने, मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों व्दारा घर-घर भेंट देकर जांच करने, मतदान केंद्रों का प्रमाणिकरण करने की प्रक्रिया की जाएगी. एकत्रीत प्रारुप सूची 1 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. वहीं अंतिम सूची 5 जनवरी 2022 को प्रकाशित की जाएगी. इस कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र स्तरीय अधिकारियों के पास आवश्यक नमुने में अर्जी दाखिल कर नए मतदाता पंजीयन के अलावा मतदाता सूची संदर्भ के अन्य काम सभी नागरिक करा सकते है. इसलिए नागरिकों से लाभ लेने का आह्वान किया गया है.