अमरावती

फोटोग्राफी व वीडियो एडिटींग कार्यशाला को बेहतर प्रतिसाद

आकाश लादे व अजय मांडले ने किया मार्गदर्शन

चिखलदरा/प्रतिनिधि दि.८ – अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर एसो. की ओर से चिखलदरा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को बेहतर प्रतिसाद मिला. कार्यक्रम की शुरुआत में अंबादेवी व एकवीरा देवी के फोटो का पूजन किया गया. इस समय मंच पर राजेश वाडेकर, अनिल पडिया, विजय देवानी, पूर्व अध्यक्ष मनीष जगताप, सलाहकार रामेश्वर गुल्हाने, प्रकल्प प्रमुख महेंद्र किल्लेकर, निखिल तिवारी, आकाश लादे, अजय मांडले उपस्थित थे.
फोटो ग्राफर व वीडियो ग्राफर्स को बेहतर ज्ञान मिल सके, इसलिए इस कार्यशाला आयोजित की गई थी. पहले दिन फोटोग्राफी विषय पर प्रि वेडिंग शूट कैसे किया जाए. लाईटिंग पोजेस, वाईड एंगल शूट, फरेमिंग लेन्स कैन से उपयोग में लाये जाए, उसकी जानकारी दी गई. लोकशन कौनसा होना चाहिए. इसके अलावा आउट डोर शूट कैसे किया जाए. इसका भी प्रयोग कर दिखाया. कार्यशाला में युवा फोटोग्राफर आकाश लादे ने मार्गदर्शन किया. वहीं दुसरे दिन वीडियो एडिटींग कार्यशाला ली गई. जिसमें वेडिंग वीडियों एडिटींग कैसे की जाए, हाईलाईट कैसे तैयार किये जाये. वीडियों में कलर सेटींग कैसी की जाए. कम्प्यूटर मेंटनेंस को लेकर जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में अजय मांडले ने मागर्र्दर्शन किया. कार्यशाला में अमरावती, अकोला, नागपुर, बुलढाणा, वाशिम, शेगाव, यवतमाल जिले के फोटो ग्राफर्स, वीडियो ग्राफर शामिल हुए. समापन कार्यक्रम मेें लकी ड्रा निकाला गया. जिसमें नागपुर की ओर से सभी को भेंट वस्तुएं दी गई.
इस समय नागपुर के प्रविण लैब के संचालक प्रविण जैन व आकाश लादे व अजय मांडले का एसोसिएशन की ओर से सत्कार किया गया. वहीं सभी सहभागियों को प्रमाणपत्र दिये गये. संचालन अक्षय इंगोले ने किया. आभार प्रतिक रोहनकर ने माना. कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए राजेश वाडेकर, महेंद्र किल्लेकर, निखिल तिवारी, प्रतिक रोहनकर, प्रशांत टाके, राहुल आंबेकर, गजानन अंबाडकर, राहुल पालेकर, दिनकर तायडे, प्रविण काले, मयुर राउत, निलश्याम चौधरी, संजय साहु, श्याम गादगे आदि ने प्रयास किया.

Back to top button