अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अडसूल पिता पुत्र के फोटों का राणा द्वारा प्रचार में इस्तेमाल

खुद पिता-पुत्र अब तक राणा के प्रचार में प्रत्यक्ष शामिल नहीं

अमरावती/दि.19- अमरावती संसदीय सीट से भाजपा द्वारा महायुति की प्रत्याशी बनाई गई नवनीत राणा के प्रचार से शिवसेना नेता व पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल तथा उनके बेटे व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने खुद को दूर रखा है. क्योंकि राणा दम्पति और अडसूल पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से अदावत चली आ रही है. हालांकि विगत 17 अप्रैल को राणा दम्पति ने अडसूल के निवासस्थान पर पहुंचकर आपसी विवाद को खत्म करने का प्रयास किया था. लेकिन मामला अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है. परंतु भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार संबंधी बैनर-पोस्टर पर अडसूल पिता-पुत्र के फोटो दिखाई देने लगे है. हालांकि अडसूल पिता-पुत्र ने खुद को अब भी राणा के प्रचार प्रसार से पूरी तरह दूर रखा है.
बता दें कि, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय से राणा दम्पति तथा अडसूल पिता-पुत्र के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदीता शुरु हुई थी, जो हाल फिलहाल तक जारी थी. लेकिन अब राणा दम्पति और अडसूल पिता-पुत्र महायुति के तहत एक ही पाले में है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के पक्ष में प्रचार करने हेतु साथ व सहयोग प्राप्त करने के लिए बीते दिनों राणा दम्पति खुद होकर अडसूल के आवास पर पहुंचे थे. जहां तक पूर्व सांसद अडसूल के पुत्र एवं पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने राणा दम्पति का यथोचित स्वागत सत्कार किया था. हालांकि उस समय मुंबई में मौजूद पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि, चाहे जो हो जाये, लेकिन वे नवनीत राणा के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे. साथ ही अभिजीत अडसूल ने भी राणा दम्पति को कोई स्पष्ट वादा नहीं किया था. लेकिन इसके बावजूद भी राणा खेमे द्वारा नवनीत राणा के प्रचार संबंधी बैनर व पोस्टरों पर अब धडल्ले के साथ अडसूल पिता-पुत्र के फोटो लगाये जा रहे है. जिसे लेकर अब तक अडसूल पिता-पुत्र की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है. ऐसे में अब सभी की निगाहे अडसूल पिता-पुत्र द्वारा अपनाई जाने वाली भूमिका की ओर लगी हुई है.

Back to top button