अमरावतीमुख्य समाचार
फोटोशॉप ट्रेनर हर्षिता कावरे की बड़ी सफलता

अमरावती/दि.15– शहर की उभरती छायाचित्रकार और फोटोशॉप ट्रेनर हर्षिता हर्षल कावरे ने विश्वस्तर की ऑनलाईन अटोबे फोटोशॉप प्रोफशनल सर्टिफिकेशन परीक्षा हाल ही में उत्तीर्ण की. ऐसा करने वाली वे पूरे महाराष्ट्र में पहली व्यक्ति हैं. उन्हें अडोबे के अध्यक्ष और सीईओ शंतनु नारायेन द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र गत 9 जून को ही प्रदान किया गया है. हर्षिता उर्फ स्नेहा की इस सफलता पर नगर के अनेक गणमान्य ने उन्हें बधाई दी है.
—