अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फुले ब्लड डोनर ग्रुप ने इरविन में किया फल वितरण

अमरावती/ दि. 11- आज महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर स्थानीय क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लड डोनर ग्रुप के पदाधिकारियों ने इर्विन अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया. अस्पताल के सभी वार्डो में पहुंचकर फल वितरण के साथ पारले बिस्किट और अंगूर भी मरीजों को दिए गए. जिससे मरीजों के चेहरे पर एक खुशी भी देखी गई , वही आज इरविन अस्पताल के प्रमुख जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले का भी जन्मदिन होने से उपरोक्त ग्रुप पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी. इस समय योगेश घोड़े, विनोद कपिले , देवेंद्र काले , सागर दामेकर , सागर बोंदे, , नितिन राउत, रवि कालेकर, गुरुदयालसिंह भाई, रोहित इंगले, सागर देगेकर, मयूर सोनी, तुषार इंगले , सागर दामोदरे सहित अतिरिक्त अधिकारी प्रमोद निरवने और उनका पूरा स्टाफ उपस्थित था.

Back to top button