अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाइल के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुका

दाई सेन्साई नन्नावरे का कथन

* ग्रीष्म जापानी कराटे प्रशिक्षण शिविर की शानदार शुरुआत
अमरावती/दि.10-मैदानी खेल से आज की पीढी दूर हो गई है. मोबाइल के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुका है. यह चिंता का विषय है, इस आशय का कथन टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ इंडिया ,प्रेसिडेंट ऑफ असोसिएशन अँड प्रेसिडेंट ऑफ आमका, दाई सेन्साई राजू नन्नावरे ने किया. ऑल इंडिया किलर ऑफ दि ड्रॅगन मार्शल आर्ट असोसिएशन अमरावती द्वारा आयोजित ग्रीष्म जापानी कराटे प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. त्रिवेणी कॉलनी परिसर में आयोजित इस शिविर में 5 से 35 आयु वर्ग के खिलाडी सहभागी हुए है. यह शिविर सुबह 6 से 8 और शाम 6.30 से रात 8.30 बजे तक ऐसे दो ग्रुप में आयोजित किया है. उद्घाटन अवसर पर सेम्पाई पूर्वा पकडे, सिनियर ब्राऊन बेल्ट,अजय श्रीरामे ब्लॅक बेल्ट, सेम्पाई सुनील कोटार ,ब्लॅक बेल्ट, सेम्पाई कौशिकी भेलांडे,ब्राऊन बेल्ट, सेम्पाई सक्षम कांबले, ब्लू बेल्ट सहित संघमित्त होस्टेल की व्यवस्थापिका माधुरी पकडे, एड. मोनाली भेलांडे, प्रमोद दांडगे उपस्थित थे. यह शिविर 25 जून तक शुरु रहेगा.

Related Articles

Back to top button