गोंदिया से आयी युवती का शारीरिक शोषण व ब्लैकमेलिंग
युवती की शिकायत पर अनिल कुकरेजा नामजद व गिरफ्तार
* अदालत ने सोमवार तक पीसीआर में भेजा
अमरावती/दि.19– गोंदिया निवासी एक युवती की शिकायत पर अनिल उर्फ सूरज रमेशलाल कुकरेजा नामक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही अदालत के समक्ष पेश किये जाने पर अदालत ने कुकरेजा को आगामी सोमवार 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है.
इस संदर्भ में गोंदिया निवासी युवती द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि, वह करीब सात-आठ माह पहले गोंदिया से अमरावती आयी थी. इसी दौरान उसका अनिल कुकरेजा के साथ परिचय हुआ, तो उसने किराये का घर ढूंढने में अनिल कुकरेजा की सहायता मांगी. जिसके बाद अनिल कुकरेजा ने उसे साईकृपा अपार्टमेंट में एक फ्लैट दिलवाया. साथ ही शर्त रखी की वह हमेशा इस फ्लैट में आना-जाना करेगा. इसके बाद अनिल कुकरेजा अक्सर उसके फ्लैट में आया करता था तथा उसने अनेकों बार जोर-जबर्दस्ती करते हुए तथा चाकू का धाक दिखाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. इसके साथ ही अनिल कुकरेजा ने उसेे हमेशा अपने साथ रखने व शहर में घुमने-फिरने हेतु कहता था. इसके अलावा अनिल कुकरेजा ने उसे शहर के कुछ अधिकारियों से मिलकर उन्हें ‘खुश’ करने का काम करने हेतु कहा. साथ ही बताया कि, इस काम की ऐवज में उसे अच्छा-खासा पैसा भी मिलेगा. लेकिन युवती द्वारा इसका विरोध किये जाने पर कुकरेजा ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया. उससे भयभीत होकर इस युवती ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. साथ ही कहा कि, कुकरेजा के चंगुल में और भी कई लडकियां फंसी हुई है. जिन्हें वह खुद व्यक्तिगत तौर पर जानती है. ऐसे में पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरतापूर्वक लिया तथा भादंवि की धारा 376 (2) (एन) तथा 506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए अनिल उर्फ सूरज कुकरेजा को गिरफ्तार किया. साथ ही उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने कुकरेजा को सोमवार 21 मार्च तक पीसीआर में रखने का आदेश जारी किया.