विवाह का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण
सैन्य कर्मी राहुल वानखडे के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/ दि.2– स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 39 वर्षीय महिला के साथ परिचय बढाते हुए राहुल ज्ञानेश्वर वानखडे (सावरखेड, तह. मोर्शी) ने उसे खुद को तलाकशुदा बताया तथा उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संंबंध बनाए. जिसके चलते उक्त महिला गर्भवती हो गई. पश्चात महिला द्वारा विवाह हेतु दबाव बनाये जाने हेतु राहुल वानखडे ने उक्त महिला का एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया और मूंह बंद रखने हेतु उससे पैसों की मांग भी की. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने राहुल वानखडे के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया है.
पीडित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि, इनकम टैक्स के काम की वजह से उसका और राहुल वानखडे का परिचय हुआ था तथा राहुल वानखडे ने किसी जरिए उसका मोबाइल नंबर हासिल करते हुए उसके साथ उसे अक्सर ही फोन करना शुरु कर दिया था. जिसके चलते दोनों के बीच धीरे-धीरे जान-पहचान बढती चली गई. इसी बीच राहुल वानखडे ने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखते हुए उसे खुद को तलाकशुदा बताया तथा अपनी मां से भी बातचीत करवाई. इस समय राहुल की मां ने उससे अपनी बहू के तौर पर पसंद रहने की बात कही. पश्चात 28 अगस्त 2023 को जब वह अपनी घर पर अकेली थी, तो सुबह 11 बजे राहुल वानखडे उसके घर पहुंंचा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह घबरा गई. पश्चात अगले 4 दिनों तक राहुल ने उसके घर आकर उसके साथ शारीरिक अत्याचार किया. परंतु वह बदनामी के भय से चूप रही. लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला कि, वह गर्भवती है, तो उसने यह बात राहुल को बतायी, तो राहुल उसे लेकर राजापेठ परिसर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गया. जहां पर उसका जबरन गर्भपात करवाया गया. इसी समय उसे पता चला कि, राहुल का कोई तलाक नहीं हुआ है. बल्कि वह विवाहित है तथा इस बारे में राहुल और उसकी मां ने उससे झूठ कहा था. उसके बाद अक्तूबर व नवंबर माह के दौरान राहुल ने उससे बदनाम करने की धमकी देते हुए अपना मूंह बंद रखने हेतु पैसों की मांग की और उसे लेकर बेहद आपत्तिजनक बाते कही. इसी दौरान उसे यह पता चला कि, राहुल वानखडे भारतीय सेना की महार रेजिमेेंट के सागर जिला स्थित सेंट्रर में पे अकाउंट ऑफिसर के तौर पर कार्यरत है. वहीं इसके बाद एक मोबाइल धारक ने उसे बार-बार फोन करते हुए धमकाना शुरु किया कि, राहुल वानखडे उसका भाई है और उसका पीछा छोड दो, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. साथ ही कुछ अज्ञात लोगों को उसके पीछे नजर रखने हेतु छोडा गया है. ऐसी जानकारी भी उसे पता चली.
इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने राहुल वानखडे के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 376 (2) (सी), 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.