अमरावती

शारीरिक शिक्षकों की संच मान्यता, पवित्र पोर्टल, शिक्षक भर्ती बाबत शासन सकारात्मक ः महेश पालकर

शिक्षण संचालक कार्यालय में हुई बैठक

मोर्शी/दि.13– हाल ही में शिक्षण संचालक कार्यालय में शारीरिक शिक्षक संच मान्यता, नौकर भर्ती, पवित्र पोर्टल व अन्य प्रलंबित प्रश्नों को हल करने के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संच मान्यता दुरुस्ती निकष, शारीरिक शिक्षकों का पहले की तरह पद निर्धारण करने बाबत शारी. शिक्षक संगठना द्वारा सुझाये गए पर्याय का विचार कर शासन को सकारात्मक प्रस्ताव भेजा जायेगा. ऐसा राज्य शिक्षण संचालक माध्यमिक महेश पालकर ने शारीरिक शिक्षण महामंडल अमरावती व शारी. शिक्षण व क्रीड़ा महासंघ अहमदनगर के प्रतिनिधि के साथ हुई बैठक में शिष्टमंडल को आश्वासित किया.
बैठक में शिक्षण उपसंचालक श्रीराम पंझडे, राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद के उपसंचालक बेलसरे, शिक्षणाधिकारी अरुण धामणे, प्रशासन अधिकारी राजेश शिंदे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. शारीरिक शिक्षकों की प्रलंबित मांगों के संदर्भ में शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देशानुसार पुणे मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस समय अमरावती शारी. शिक्षक महामंडल के सहसचिव शिवदत्त धवले, सचिव पुरुषोत्तम सुपर, राजेन्द्र कोतकर, ज्ञानेश्वर काले, डॉ. नितीन चव्हाले, अजय आलशी, संदीप इंगोले, मच्छिंद्र ओव्हाल, महेश अलोने, फिरोज शेख आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

* चयनश्रेणी हेतु एमए शिक्षा शास्त्र का पर्याय हो
शारीरिक शिक्षकों को चयन श्रेणी के लिए एम.पी.एड. उपाधि की शर्त है. मात्र छुट्टी के समय की सुविधा उपलब्ध न होने से 15 जुलाई 2016 के शासन निर्णय से एजुकेशन यह पदवी राष्ट्रीय शिक्षण परिषद के 28 नवंबर 2014 के शासन निर्णयानुसार समकक्ष समझी गई. इसलिए एम.ए. एजुकेशन यह पदवी ग्राह्य मानी जाये.
– श्रीमती बेलसरे, उपसंचालक, राज्य शै.संशोधन व प्र. परिषद पुणे

* बायोकल पद्धति से शिक्षक भर्ती
शारीरिक सिक्षण शिक्षकों का कार्यभार 14 मई 1982 के शासन निर्णयानुसार बायोकल पद्धति से होना चाहिए व इसी तर्ज पर नौकर भर्ती होनी चाहिए.
– राजेंद्र कोतकर, अध्यक्ष,म.रा. शा.शि.व क्रीड़ा शिक्षक महासंघ

* नई नियोजन समिति में शारीरिक शिक्षक तज्ञ होना चाहिए
राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन महाराष्ट्र में चलाने हेतु शासन द्वारा समिति गठित किये जाने के साथ ही नये नियोजन में स्वास्थ्य शिक्षा के साथ क्रीड़ा विषय अंतर्भूत होने से समिति में शारीरिक शिक्षा के तज्ञ शिक्षकों को समाविष्ट किया जाये.
-ज्ञानेश्वर काले, सचिव, म.रा.क्रीड़ा विकास परिषद, सातारा

Related Articles

Back to top button