रसायनशास्त्र विभाग में भौतिकी और विश्लेषनात्मक रसायनशास्त्र दो नये विषय शुरू
अमरावती-दि. 24 संगाबा अमरावती विद्यापीठ का पदव्युत्तर रसायनशास्त्र विभाग शिक्षा व संशोधन में अग्रसर है. इस विभाग में हर साल 40 विद्यार्थी पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त करते है. इस विभाग में फिलहाल कार्बनी रसायनशास्त्र और अकार्बनी रासायनशास्त्र यह दो विषय पढाए जाते है. उद्योग विश्व में मनुष्य की आवश्यकता देखकर नया पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विद्यापीठ ने पहल की है. सत्र 2022-23 से विभाग में भौतिकी रसायनशास्त्र और विश्लेषनात्मक रसायनशास्त्र यह नये दो विषय शुरू किए गये है. इस वर्ष से द्बितीय वर्ष के विद्यार्थी अपना पदव्युत्तर पदवी के लिए इस विषय का चयन कर सकते है.
जिन विद्यार्थियों को इस विषय में प्रवेश लेना हो तो वे विद्यापीठ प्रवेश प्रक्रिया द्बारा प्रवेश ले अधिक जानकारी के विभाग से संपर्क करे. ऐसा आवाहन विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया है.