अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फिजिक्स वाला की अमरावती में एन्ट्री

विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी को ‘आरंभ ’ कार्यक्रम

अमरावती/ दि.29- अनेक वर्षो से विद्यार्थियों को गाइडन्स कर रहे देश के प्रसिध्द कोचिंग क्लास संस्थान फिजिक्स वाला की अमरावती में एन्ट्री हो गई है. गाडगेबाबा समाधि परिसर के पास क्रिएटीव हाइट्स में फिजिक्स वाला की अमरावती ईकाई का कामकाज प्रारंभ हो गया है. कक्षा सातवीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी 7 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे आरंभ कार्यक्रम रखा गया है. वीएमवी कॉलेज के भोसले सभागार में होने जा रहे मार्गदर्शन कार्यक्रम को तैयारी सफलता की शीर्षक दिया गया है. फिजिक्स वाला की ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस देशभर में लोकप्रिय है. कक्षा 10 वीं के बाद क्या, इसके साथ ही अन्य प्रश्नों के उत्तर 7 जनवरी के आरंभ गाइडन्स कार्यक्रम में मिलेंगे, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है. विद्यार्थियों से आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है.

 

Back to top button