* नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार नियुक्त
अमरावती/दि. 27 – लोकसभा चुनाव के समय अमरावती से नागपुर स्थलांतरीत किए गए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले को गृह विभाग के आदेश पश्चात एक बार फिर नागपुर शहर से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय भेजा गया है. जिसके चलते पीआई आसाराम चोरमले ने आज अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर अपनी ड्यूटी ज्वॉईन कर ली. जिसके बाद पीआई आसाराम चोरमले को नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार के तौर पर पदस्थापना दी गई है.
बता दे कि, किसी समय अमरावती शहर पुलिस में फ्रेजरपुरा व गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार रहनेवाले पीआई आसाराम चोरमले को आगे चलकर स्थानीय अपराध शाखा की यूनिट-1 का प्रमुख बनाया गया था. किंतु उसी समय लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई. ऐसे में एक ही स्थान पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करनेवाले तथा अपने गृह जिले में नियुक्ति रहनेवाले अधिकारियों का तबादला होने पर पीआई आसाराम चोरमले का तबादला भी अमरावती से नागपुर शहर पुलिस में किया गया था. जिनकी अब एक तरह से घर वापसी हो गई है.