अमरावती

किराणा दूकान में शराब बिक्री के विरोध में धरना आंदोलन

टॉयगर फोर्स ऑफ इंडिया ने जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.22 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार व्दारा किराणा दूकानों में शराब की बिक्री को अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया. इस निर्णय का विरोध टॉयगर फोर्स ऑफ इंडिया व्दारा किया गया. उन्होंने संगठना की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया और उसके पश्चात जिलाधिकारी पवनीत कोैर को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार व्दारा किराणा दूकानों में शराब की बिक्री को अनुमति दिए जाने पर राज्य के युवाओं को नशे की लत लगेगी और वे व्यसन के आधीन होंगे. युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगा. संत गाडगे महाराज में व्यसनमुक्त समाज के लिए संपूर्ण जीवन जनजागृती में लगा दिया. सरकार ऐसे महापुरुषों का आदर्श सामने रखकर अपना निर्णय बदले अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. इस समय गजानन गायकवाड, दादासाहब क्षिरसागर, सुरेश मेश्राम, प्रविण मोखले, प्रदीप महाजन, गणेश कलाने, संजय भोवते, डॉ. निलम रंगाकर, पंकज गायकवाडा, सुरेश गवली, कृष्णा ढोले, प्रवीण मंडे, गंगाधर सरदार, प्रभाकर तायडे, मुकेश विजयकर, दादाराव सुरकार, शिमंगल चव्हाण, निलेश तायडे, भागवत मेश्राम, रवि इंगले, रामू रामटेके, दीपक नवले, अनिल माहोरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button