अमरावती

पछडा वर्ग कृषि अधिकारियों का धरना

पदोन्नति की चयन सूची में गडबडी का आरोप

अमरावती-/दि.21  पिछडा वर्ग कृषि कर्मचारी व अधिकारी वर्ग व्दारा पदोन्नति चयन सूची में गडबडी का आरोप कर आज एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व राजेश्वर सिरसाट, मेहंद्र बसवनाते, दिलीप मेश्राम, अरुण गजभिए ने किया. संतोष वाघमारे, विजय चवरे, नरेंद्र पकडे आदि भी आंदोलन में शामिल हुए. उन लोगों ने आरोप लगाया कि, कृषि सेवक, कृषि सहायक की पदोन्नति में प्रतीक्षा यादी के उम्मीदवारों को गुणवत्ता अनुसार लिखकर गलत पद्धती से जेष्ठा सूची बनाई गई हैं. वरिष्ठ लिपिक से लेकर सहायक अधीक्षक पद की पदोन्नति में अनियमितता का आरोप भी संघ ने लगाया.
महासंघ का कहना है कि, वरिष्ठ लिपिक से सहायक अधीक्षक पदोन्नति करते समय सरकार के 7 मई 2021 के निर्णय के प्रावधानों पर यथोचित कार्यवाही नहीं की गई. अंतर संभाग स्थानांतरित कर्मचारियों को सहायक अधीक्षक बना दिया गया. जबकि वे अगले 5 वर्षो तक सहायक अधीक्षक पद की पदोन्नति हेतु पात्र नहीं होने का आरोप महासंघ ने किया हैं. छह माह में पदोन्नति बारे में सभा न लेकर टालमटोल की जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button