अमरावती

बस स्थानक में पकडा गया जेबकतरा

अमरावती/दि.30– स्थानीय बस स्टैंड परिसर में एक युवक की जेब काटने का प्रयास करने वाले विलास अंबादास सोलंके (44, विलास नगर) नामक जेबकतरे को पुलिस के दल ने गिरफ्तार किया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपनिरीक्षक संजय नागझिरकर व पुलिस कर्मी संजय सरोदे गणपति विसर्जन के बंदोबस्त हेतु तैनात थे, तभी उन्हें एसटी बस स्टैंड के मुख्य प्रवेशद्बार के पास स्थित पुलिस चौकी के निकट कुछ लोगों की भीड दिखाई दी. तो पता चला कि, हिंगणघाट से अपनी दिव्यांग मां के साथ किसी काम के चलते अमरावती बस स्टैंड पर पहुंचे आशीष मंगरुलकर की किसी व्यक्ति ने जेब काटने का प्रयास किया है. यह जानकारी मिलते ही पीएसआई नागझिरकर ने तुरंत ही आसपास खोजबीन करनी शुरु की, तो उन्हें पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाला विलास सोलंके इसी परिसर में दिखाई दिया. जिसे उन्होंने तुरंत ही अपने कब्जे में लेते हुए कंट्रोल रुम को सूचना दी और सिटी कोतवाली की मोबाइल सीआर वैन को बुलाया. जिसके बाद विलास सोलंके नामक जेबकतरे को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया

Back to top button