अमरावती

इतवारा बाजार में जेब कटी की वारदातें बढी

अमरावती/दि.12- स्थानीय इतवारा बाजार परिसर में रविवार को होने वाली भीडभाड का फायदा उठाते हुए जेब कतरे सक्रिय हो गए है. जिन्होंने किशोर प्रबल घाटगे (66, टेलिफोन कालोनी, मोर्शी रोड) की जेब से उनका पर्स उडा लिया. वहीं इससे पहले इतवारा बाजार परिसर में खरीददारी करने हेतु पहुंची एक महिला का मोबाइल चूरा लिया गया था. इसके अलावा इतवारा बाजार परिसर से कुछ दुपहिया वाहन भी चोरी हो चुके है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इतवारा बाजार परिसर में इन दिनों जेब कतरों का आतंक बढ गया है और यहां पर खरीददारी हेतु पहुंचने वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. इतवारा बाजार में बुजुर्ग का पर्स उडाए जाने तथा एक महिला का मोबाइल चूराए जाने के मामलों को कोतवाली पुलिस द्बारा जांच की जा रही है.

Back to top button