अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध गोवंश से भरा पिकअप वाहन द्विभाजक से टकराया

एक गोवंश की मौत, चालक घटनास्थल से फरार

चांदूर बाजार/दि.08– चांदूर बाजार से वलगांव मार्ग पर सारडा जीन के सामने द्विभाजक पर अवैध गोवंश से भरा वाहन टकराने से बंद पड गया. पश्चात वाहन छोडकर चालक फरार हो गया. इस पिकअप में कुल 13 गोवंश थे. इसमें से एक गोवंश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक तहसील की सीमा मध्यप्रदेश से सटकर रहने के कारण इस क्षेत्र में भारी मात्रा में पशुधन की तस्करी शुरु रहती है. इसके पूर्व भी चांदूर बाजार, ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में अवैध यातायात करनेवाले अनेक वाहनों पर कार्रवाई की गई है. कुछ वर्ष पूर्व ऐसे ही अवैध गोवंश यातायात करनेवाले ट्रक ने खरवाडी ग्रामनिवासी इंगले परिवार को कुचल दिया था. पश्चात कुछ समय तक यह अवैध यातायात कम हो गया था. लेकिन अब पिकअप वाहन से अवैध गोवंश यातायात बढ गया है. दिन निकलने के पूर्व शहर से भारी मात्रा अवैध यातायात होता रहने का आरोप शहर के नागरिकों ने किया है. समीप स्थित मध्यप्रदेश के सावलमेंढा में मवेशियों का बडा बाजार भरता है. वहां से पशुधन तस्कर कम भाव में मवेशियों की खरीदी कर ट्रक और पिकअप वाहन के जरिए घाटलाडकी, अंधारवाडी मार्ग से महाराष्ट्र में घुंसकर सुबह के समय अवैध गोवंश का यातायात करते है, ऐसी तहसील के नागरिकों में चर्चा है.

Related Articles

Back to top button