अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री चांगापुर देवस्थान में 15 को वनभोजन

माहेश्वरी समाज का आयोजन

* आयोजन समिति की हुई सभा
अमरावती/दि.13-श्री माहेश्वरी सामुहिक सेवा समिति अमरावती द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज के वनभोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण मे पहुंच गई है. समिति द्वारा श्री चांगापुर देवस्थान में गुरुवार 15 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम के कुपन्स का वितरण समाज में लगभग पूरा हो चुका है जिसकी अनुदान राशि रु. 150 है. समिति के पदाधिकारी तथा संयोजक मंडल के कार्यकर्ता वनभोजन को सफल बनाने हेतू जी जान से मेहनत कर रहे है. इस हेतू समिति की एक सभा मुख्य संयोजक निर्मलकुमार लड्ढा के निवासस्थान पर रामेश्वर गग्गड की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सभी सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श कर वनभोजन में समाज के जादा से जादा भाई बहनों को जुटाने का संकल्प लिया. सभा में माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतीलाल कलंत्री, सुरेश साबू, मुख्य संयोजक निर्मलकुमार लड्ढा, जगदीश कलंत्री, राजेंद्र राठी, नटवर झंवर, मधुसूदन करवा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, बंकटलाल राठी, कमलकिशोर सोनी, मनमोहन जाजू , प्रेमकुमार जाखोटिया, संगीता टवाणी, शोभा लड्ढा, विनिता डागा, नीता लड्ढा आदि उपस्थित थे. कुपन्स लिये हुये सभी समाज बंधू से चांगापूर वनभोजन में पधारने का आवाहन अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने किया है.

Related Articles

Back to top button