अमरावती

पिकनिक जा रही ट्रैवल बस खाई में गिरी

एक कंपनी के 31 कर्मचारी घायल

नागपुर -/दि.17  वर्धा जिले के रिधोरा बांध पर पिकनिक मनाने जा रही निजी ट्रैवल बस पेंढरी घाट में 20 फीट गहरे खड्डे में गिर जाने से बस में सवार 31 लोग हताहत हो गये. जिनमें से 5 की दशा थोडी गंभीर है. हालांकि 19 लोगों को मामूली चोटे आयी हैं. यह बस लूक इंटरनैशनल कंपनी के कर्मचारियों को सैरसपाटे पर रिधोरा डैम ले जा रही थी. तब हादसा हुआ.
फौरन पहुंची पुलिस की सहायता
हिंगणा-कवडस-वर्धा रोड पर ट्रैवल बस क्रमांक एमएच 40 एटी 219 के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां से गुजर रहे लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया फिर 12 लोगों को डिगडोह के लता मंगेशकर अस्पताल अन्य घायलों को वानाडोंगरी के शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया. पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडीत, सहायक पुलिस उपायुक्त प्रवीण तेजाले, थानेदार विशाल काले मौके पर पहुंचे थे. हिंगणा पुलिस ने ट्रैवल बस के चालक लहुराव के विरुद्ध अपराध दर्ज किया हैं.
जख्मीयों में महिलाएं अधिक
घायलों में सुहासिनी नहाते (43), अर्चना बडोले (50), डॉ. इंदिरा सोमकुवर (62), अनिल डोंगरे (35), राहुल गडलिंग (38), लहु राउत, गीतांजलि तायवाडे, पूनम चौधरी, अनुराधा कालबांडे, शिखा बोरकर, ज्योति नाईक, विभा रामटेके, कल्पना भांदकर, सुनीता अंभोरे, साधना भोजाडे आदि का समावेश हैं.

Related Articles

Back to top button