अमरावती/दि.26– जिले की 20 ग्राम पंचायत में आम और 50 ग्रापं में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु है. बुधवार को 57 प्रत्याशियों व्दारा नाम पीछे लेने से चित्र स्पष्ट हो गया है, अब 484 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. 5 नवंबर को मतदात होना है. 5 सरपंच पद के लिए 96 और 54 सदस्य पदों के लिए 326 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उल्लेखनीय है कि सरपंच पद हेतु सीधा चुनाव हो रहा है. सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में 7 पर्चे खारिज हो गए थे. बुधवार को नाम पीछे लेने की अंतिम अवधि दौरान 57 प्रत्याशी मैदान से हट गए. आज से प्रचार की धूमधाम शुरु हो गई है. यह भी बता दें कि चांदूरवाडी, धानोरा मुगल और कोहला में 3 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. वहां 1-1 ही नामांकन प्राप्त हुआ था. जिला चुनाव विभाग ने बताया कि मिर्जापुर में 7, कोठारा में सरपंच और सदस्य, हयापुर में 4 सदस्य, बालुगव्हाण व सोमठाणा में सदस्य उसी प्रकार मांडवा व चेंडो में सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. गांवों में गहमागहमी बढी है. सीधा चुनाव होने से सरपंच पद को लेकर रस्साकशी देखने मिल रही.