अमरावतीमुख्य समाचार

मलाईका राउत का चित्र रहा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्कृष्ट

एनिमेशन कॉलेज को मिली एक और उपलब्धि

* बॉम्बे आर्ट्स सोसायटी द्बारा किया जाएगा सम्मान
अमरावती/दि.18– समूचे देश भर के चित्रकारों के लिए बेहद प्रतिष्ठित व सबसे पुरानी संस्था रहने वाली बॉम्बे आर्ट्स सोसायटी द्बारा ली गई चित्रकला स्पर्धा में स्थानीय एनिमेशन महाविद्यालय की छात्रा मलाईका विजय राउत द्बारा बनाई गई ‘पवन’ नामक एब्सस्ट्रेक्ट पेंटींग का चयन किया गया है. यह स्पर्धा समूचे देशभर के चित्रकारों हेतू प्रोफेशनल व विद्यार्थी गुट में ली गई थी. जिसमें से विद्यार्थी गुट में मलाईका राउत ने यह किताब प्राप्त किया है. मलाईका द्बारा प्राप्त सफलता के चलते एनिमेशन कॉलेज सहित अमरावती शहर को कला क्षेत्र में बेहद प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके लिए मलाईका राउत का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.
बता दें कि, मुंबई स्थित ख्यातनाम जहागीर आर्ट्स गॅलरी में बॉम्बे आर्ट्स सोसायटी द्बारा प्रतिवर्ष समूचे देशभर के नामांकित चित्रकारों द्बारा बनाये गये चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा का भी आयोजन किया जाता है. इससे पहले मूलत: अमरावती से वास्ता रखने वाले तथा एनिमेशन कॉलेज के प्राचार्य विजय राउत ने यह स्पर्धा जीती थी. साथ ही वे कई वर्ष तक इस सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे. वहीं अब उनकी बेटी मलाईका राउत ने कला क्षेत्र में अपने पिता के पदचिन्हों पर आगे बढते हुए इस परंपरा को कायम रखा है.

Related Articles

Back to top button