अमरावती

तहसील के क्रीडा संकुल में समस्याओं का अंबार

विधायक अडसड ने जिला क्रीडा अधिकारी से की चर्चा

चांदुर रेल्वे/दि.26- शहर का क्रीड़ा संकुल पिछले कई वर्षों से समस्याओं से जूझ रहा था. स्थानीय नागरिकों को हो रही समस्याओं की दखल लेते हुए विधायक प्रताप अड़सड ने सोमवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ स्थानीय क्रीड़ा संकुल को भेट दी. तथा नागरिकों को हो रही समस्या से स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए. वर्ष 2013 में शहर के बीचो-बीच तहसील क्रीडा संकुल का निर्माण किया गया था, जिसमें एक भव्य इमारत बनाई गई. तथा एक बड़ा सा ट्रैक बनाया गया, ताकि शहर के नागरिक, महिला, सुबह और शाम के समय वॉकिंग कर सके. युवा वर्ग इस ट्रैक पर पुलिस भर्ती, सेना भर्ती की पूर्व तैयारी कर सके, तथा व्यायाम करते हुए अपने शरीर को निरोगी रख सके. लेकिन पिछले कुछ वर्ष पूर्व बनाई गई खेल संकुल की इमारत से पानी टपकने लगा है. जिसके चलते इस इमारत में बनाए गए बैडमिंटन हॉल में खेलने को दिक्कत आ रही है. ठीक इसी तरह इस संकुल में बनाए गए ट्रैक पर बारीक पत्थर उखड़ने के चलते इस ट्रैक पर युवा प्रैक्टीस करते समय यह बारीक पत्थर पैरों में धस जाने के चलते यहां पर कई बार युवक जख्मी हो चुके हैं, इस ट्रैक के आस-पास जंगली घास बड़े पैमाने पर बढ़ जाने के कारण यहां पर सांप,बिच्छू ,जैसे प्राणी देखे जा सकते हैं. जिस कारण सुबह-शाम के समय यहां पर वॉक करने आने वाले लोगों का प्रमाण कम होता जा रहा है.

बनाए गए ट्रैक पर इन दिनों घोड़े, सुअर, गधा, तथा कुत्ते आदि पालतू पशु द्वारा गंदगी की हुई देखी जा सकती है. इस क्रीडा संकुल के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला देखकर प्रतीत होता है, कि यहां पर पिछले कई महिनों से अधिकारी नहीं आए. इन समस्या से स्थानिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया. लेकिन निधि नहीं होना, तो कभी मानवसंसाधन की कमी जैसी बात कर संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेरते दिखाई देते है. लेकिन इन सभी समस्याओं की दखल लेते हुए विधायक प्रताप अड़सड़ ने सोमवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव के साथ स्थानिक क्रीडा संकुल को भेट दी ,तथा नागरिकों को हो रही समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिया. आने वाले 15 दिनों में यहां ट्रैक बनाने, लाईट की व्यवस्था करने का आश्वासन विधायक अडसड व जिला क्रीडा अधिकारी जाधव ने दिया. इस समय प्रवीण देशमुख, संदीप सोलंके, बच्चू वानरे, पप्पू भालेराव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button