अमरावती

बेलोरा विमानतल में साकार होगा पायलट प्रशिक्षण केंद्र

केंद्रीय उद्यान मंत्रालय ने दी मान्यता

* पश्चिम विदर्भ के युवाओं हेतु पायलट बनने का अवसर
अमरावती/दि.27– इस समय बेलोरा विमानतल पर विविध विकास काम प्रगतीपथ पर चल रहे है. जहां पर आगामी कुछ माह के दौरान विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का काम शुरु होगा. साथ ही अब बेलोरा विमानतल पर पायलट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है. साथ ही जानकारी मिली है कि, केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पायलट प्रशिक्षण केंद्र को मान्यता दी है. जिसके चलते बेलोरा विमानतल से विमानों की उडान शुरु होने को लेकर की जा रही प्रतिक्षा अब खत्म होने में ही है.
बेलोरा विमानतल पर साकार होने वाले पायलट प्रशिक्षण केंद्र के चलते अमरावती जिले सहित पश्चिम विदर्भ के युवक-युवतियों को पायलट बनने का मौका मिलेगा. महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण द्वारा इस संदर्भ में 10 नवंबर 2023 को निविदा जारी की गई है. जिसके चलते जल्द ही बेलोरा में पायलट ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जाएगी. निविदा के जरिए पायलट प्रशिक्षण देने हेतु इच्छूक रहने वाली कंपनियां और संस्थाओं से प्रस्ताव मंगाए गए है तथा सभी नियमों का शर्तों की पूर्तता करने वाली संस्थाओं और कंपनियों की नियुक्ति करते हुए प्रशिक्षणार्थियों एवं शौकियां पायलटों के लिए बेलोरा विमानतल पर बेहतरीन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी.

अमरावती जिले का औद्योगिक विकास होकर यहां के युवाओं हेतु रोजगार के बेहतरीन अवसर निर्माण हो, इस हेतु बेलोरा विमानतल पर वैमानिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के समक्ष लगातार प्रयास किए. जिसके परिणाम स्वरुप केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमरावती के बेलोरा विमानतल पर पायलट प्रशिक्षण शुरु किए जाने को अपनी मान्यता प्रदान की है. साथ ही इस हेतु ई-निविदा प्रकाशित करते हुए पायलट प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं व कंपनियों से प्रस्ताव मंगाए गए है.
– नवनीत राणा,
सांसद, अमरावती

Back to top button