अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में जुलाई से शुरु होगा पायलट ट्रेनिंग सेंटर

180 की सेंटर में रहेगी ट्रेनिंग क्षमता

* ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण का काम शुरु
अमरावती /दि. 18– समिपस्थ बेलोरा स्थित अमरावती एअरपोर्ट पर आगामी जुलाई माह से वैमानिक प्रशिक्षण यानी पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरु होने जा रहा है. टाटा ग्रुप की एअर इंडिया के जरिए शुरु किए जानेवाले इस प्रकल्प के तहत प्रति वर्ष 180 प्रशिक्षू पायलटों को विमान उडाने की ट्रेनिंग हेतु प्रवेश दिया जाएगा. जिसे ध्यान में रखते हुए विमानतल की पुरानी इमारत में आवश्यक निर्माण व बदलाव करने का काम शुरु हो गया है. जिसके पूरा होते ही आगामी जुलाई माह से अमरावती विमानतल पर पायलट प्रशिक्षण केंद्र शुरु हो जाएगा. जो जिले के विकास के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा.
बता दें कि, बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल पर विविध विकास काम पूरे हो चुके है तथा अब इस एअरपोर्ट से केवल विमानों का टेकऑफ शुरु होने की प्रतीक्षा है. इसी बीच केंद्र सरकारने अमरावती के राज्य के सबसे बडे वैमानिक प्रशिक्षण केंद्र को शुरु करने को लेकर मान्यता प्रदान की है. जिसके तुरंत बाद इस प्रकल्प हेतु अमरावती विमानतल पर प्रत्यक्ष निर्माण कार्य शुरु कर दिए गए है. एक बार इस पायलट ट्रेनिंग सेंटर के शुरु हो जाने पर देशभर के पायलट प्रशिक्षण हेतु अमरावती आएंगे, ऐसे स्वरुप का नियोजन किया जा रहा है. महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण ने भी अमरावती एअरपोर्ट पर प्रस्तावित एअर इंडिया के पायलट प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण हेतु अपनी ओर से आवश्यक पहल करनी शुरु की है.

* पुराने विमानतल के 10 एकड क्षेत्रफल में प्रकल्प होगा पूरा
बेलोरा स्थित विमानतल के पुराने हिस्से में करीब 10 एकड परिसर में इस प्रकल्प को साकार किया जा रहा है. जहां पर वैमानिक प्रशिक्षण हेतु स्वतंत्र अकादमी कक्ष तथा अत्याधुनिक होस्टल की निर्मिती की जा रही है. साथ ही साथ प्रशिक्षण के लिहाज से आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है.

* निर्माणकार्य ने पकडी रफ्तार
पायलट प्रशिक्षण हेतु आवश्यक रहनेवाले ट्रेनिंग हैंगर को अमरावती विमानतल पर साकार किया जा रहा है. इसके साथ ही छात्रावास, प्रशिक्षण कक्ष, प्रशिक्षू पायलटों हेतु सुसज्जित कमरे, 180 पायलटों के भोजन व निवासी की व्यवस्था सहित साफसुथरे स्वच्छतागृहों व शौचालयों जैसी सुविधाओं की निर्मिती की जा रही है. साथ ही साथ पुराने विमानतल के रनवे की भी दुरुस्ती की जा रही है.

* अमरावती में विजन क्लीयर रहने से मिली मंजूरी
भास्करन ने बताया कि, देश के अन्य हिस्सों की बजाए बेलोरा के चयन के अनेक कारण है. यहां विजन अच्छा है. वर्ष के अधिकांश दिनों में यहां मौसम साफ रहता है. इसलिए 300 दिनों तक साफ मौसम के मापदंड पर अमरावती खरा उतरा. उसी प्रकार एयरपोर्ट से बिलकुल नजदीक जगह उपलब्ध हो जाना तथा बेलोरा की लंबी एयर स्ट्रीप अर्थात रन-वे भी यहां प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की बडी वजह है. साथ ही शीघ्र बेलोरा में रात-बेरात लैंडींग और टेकऑफ की बेहतर सुविधा होनेवाली है. इसलिए बेलोरा को अन्य जगह के मुकाबले प्राथमिकता दी गई.

* वर्ष 2026 में तैयार होगी पहली बैच
लगभग 10 एकड में विस्तृत पायलट प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास और बेहतर क्लास रुम की सुविधा रहेगी. विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष प्रशिक्षण के साथ निष्णांत लोग थेयरी का भी मार्गदर्शन करेंगे. लगभग तीन दर्जन एयरक्राफ्ट उपलब्ध होने से अगले 2026 तक अमरावती में 100 से अधिक पायलट की पहली बैच तैयार हो जाने की भी आशा है.

* जुलाई अथवा अगस्त माह में टाटा ग्रुप के एअर इंडिया द्वारा 180 प्रशिक्षू पायलटों की प्रवेश क्षमता वाला पायलट प्रशिक्षण केंद्र अमरावती एअरपोर्ट पर शुरु किया जाएगा. इस केंद्र का जमिनी स्तर पर निर्माणकार्य शुरु हो चुका है. इस प्रशिक्षण केंद्र हेतु अमरावती एअरपोर्ट के पुराने परिसर को प्रयोग में लाया जाएगा. जहां पर हैंगर ट्रेनिंग व छात्रावास आदि के निर्माण के काम किए जा रहे है.
– गौरव उपश्याम
प्रबंधक, बेलोरा विमानतल.

* प्रशिक्षण केंद्र हेतु 34 विमानों की ऑर्डर
– तीन विमान होंगे डबल इंजिनवाले
– टाटा समूह को मिला है प्रशिक्षण केंद्र का जिम्मा
– अगले वर्ष से क्रियान्वित करने के प्रयत्न
बेलोरा विमानतल के पास प्रस्तावित फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन एफटीओ का क्रियान्वयन अगले वर्ष 2025 से शुरु कर देने के प्रयत्न जारी रहने की जानकारी अकदमी के निदेशक सुनील भास्करन ने दी. उन्होंने बताया कि, केंद्र प्रारंभ होने के बाद प्रति वर्ष 150 से 200 पायलट यहां प्रशिक्षण लेंगे. एफटीओ ने बेलोरा विमानतल को एशिया का सबसे बडा प्रशिक्षण केंद्र बनाने का इरादा व्यक्त किया. भास्करन ने बताया कि, एफटीओ हेतु 34 ट्रेनी एयरक्राफ्ट का ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है. जिसमें 31 अमरिकी पाइपर सिंगल इंजिन और तीन डबल इंजिन डायमंड एयरक्राफ्ट शामिल है. विद्यार्थियों के लिए 10 एकड में टाटा समूह अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रशिक्षण केंद्र साकार कर रहा है. भवनों का निर्माण शुरु हो चुका है. उसी प्रकार प्रशिक्षण के लिए पद भर्ती हो रही है.

Back to top button