-
महिला से अतिरिक्त पेैसे लिये
अमरावती/दि.23 – इर्विन अस्पताल में गुरुवार को एक शिक्षक महिला के पास से ढाई हजार रुपए लेकर जल्द ही फिटनेस सर्टीफिकेट दिलवाता हूं, ऐसा कहकर एक एजंट ने धोखाधडी करने की घटना प्रकाश में आयी है. डॉक्टरों की सतर्कता से सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी निखिल वालवे नामक एजंट को हिरासत में लिया है.
जिला सरकारी अस्पताल में फिटनेस प्रमाणपत्र दिलवाने के नाम पर दलालों ने सर्वसामान्यों समेत कर्मचारियों की लूट शुरु कर दी. इस तरह की खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला शल्य चिकित्सक ने इस एजंट पर कार्रवाई के चलते पुलिस आयुक्त समेत सिटी कोतवाली में शिकायत भी की थी. जिससे कुछ महिने अस्पताल में ऐसे दलालों का आवागमन थम गया था, लेकिन अब फिर दलाल सक्रीय हुए है.