अमरावती

बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठी पिंपलखुटा नगरी

पहली बार शिव कावड यात्रा का आयोजन

सैकडों महिलाओं ने लिया सहभाग
मोर्शी -/दि.25 एक लोटा जल सब समस्या का हल’ यह उपाय शिवपुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्बारा बताया गया. उन्होंने शिव कावड का भी महत्व विशद किया. गांव में पहली शिव कावड यात्रा संत एकनाथ महाराज द्बारा निकाली गई थी. उसी तर्ज पर ग्राम पिंपलखुटा मेें समाज प्रबोधनात्मक शिव कावड यात्रा निकाली गई. महारुद्र देवस्थान व राम मंदिर संस्थान के अध्यक्ष हनुमान झंवर की प्रेरणा से गांव में शिव कावड यात्रा निकाली गई.
इस अवसर पर शिवलिंग को सतत जल चढाने से जीवन की समस्याओं का निवारण होता है. यह अनुभव लाखों लोगों ने लिया ऐसा कावड यात्रा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी चांडक ने कहा व कल्पना मांडुलकर ने श्रावण महिने का महत्व विशद किया. श्रावण के आखरी सोमवार को आयोजित भव्य कावड यात्रा में जगदंबा भजन महिला मंडल की महिलाओं ने भजन, कीर्तन करते हुए कावड यात्रा में सहभाग लिया.
शोभायात्रा में उपस्थित भाविकों ने शिव मंदिर, श्रीराम मंदिर, गजानन महाराज मंदिर, मारुती महाराज मंदिर, मातामाय मंदिर सहित सभी मंदिरों में एक लोटा जल चढाया. इस अवसर पर सोनाली देशमुख, लक्ष्मी चांडक, कल्पना मांडुलकर, लिलाबाई कनेर, प्रभा कवाने, विद्या केदार, वैशाली देशमुख, चित्रा उघडे, लता साबले, वैशाली उघडे, सुरेखा साबले, पंचफुला खैरकर, शुभांगी मोहरकर, मोनाली कोरडे, अर्चना निकम, हेमा शहाने, सुनिता निकम, रिना गिरी, सुशिला झंवर, पार्वती परतेती, निता शहाने, निलीमा राणे, योगिता मोगरकर, शोभा चावके, रेणुका देशमुख, निता लढ्ढा, रेखा व्यास, शिला अमृते, ज्योति देशमुख, वर्षा कालमेघ, शुभांगी केचे, रागिनी कनेर, वेदांती मोगरकर, निर्मला राईकवार, माधवी बोरायकर, सिमा रोडगे, कांता मगर्दे, कुसूम कनेर, संध्या भोकरे, रेखा रंजीवाले सहित सैकडों महिलाओं ने सहभाग लिया. कावड यात्रा को सफल बनाने मयूर भुजाडे, राम चांडक, बंडू खैरकर, जुबेर भाई ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button